आयकर के निशाने पर शहर के कोचिंग संस्थान, गुरुकुल में आयकर छापा

धनबाद : एक अरसे बाद आयकर विभाग ने कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसने की मुहिम शुरू की है. बुधवार को आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त सुदीप्तो गुहा के निर्देश पर रेंज-2 के अधिकारियों ने सरायढेला स्थित मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली संस्था गुरुकुल में सर्वे किया. देर रात तक आयकर अधिकारी नामांकित छात्रों की संख्या, फीस रसीद और अन्य दस्तावेज खंगालते रहे.

फिलहाल प्रारंभिक जांच-पड़ताल में जो तथ्य सामने आएं हैं उसके अनुसार गुरुकुल ने अपनी वार्षिक आय लगभग साढे़ पांच लाख बताई है, जबकि आयकर अधिकारियों के अनुसार यह आय कम है.

इससे कहीं ज्यादा पर आयकर की देनदारी बनेगी. अधिकारियों के अनुसार शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

 

आयकर दबिश से मची अफरातफरी

आयकर विभाग की टीम द्वारा बुधवार को अचानक छापेमारी किए जाने की भनक लगते ही अचानक सरायढेला समेत शहर के कई कोचिंग केंद्रों के शटर गिर गए.

इस दौरान काफी देर तक शिक्षण संस्थानों में अफरातफरी का माहौल रहा. यह पहला मौका था जब एक बड़े आपरेशन के तहत आयकर विभाग की टीम ने शिक्षण संस्थान पर धावा बोला है.

जिसके बाद से कोचिंग संचालक भी सकते में हैं. आयकर विभाग के अधिकारी जिस तरह संस्थान के दफ्तर में फाइलों को घंटों खंगाल रहे थे, उससे लग रहा था कि किसी बड़े 'सुराख' की खोज में हैं.

गुरुकुल में आयकर दबिश की योजना पूर्व से ही नियोजित थी. इसे लेकर एक दिन पहले ही आयकर विभाग के अधिकारी यहां का हाल ले चुके थे. इस दौरान कई छात्र-छात्राओं को निराश होकर लौटना पड़ा.

Web Title : INCOME TAX REAID AT COACHING INSTITUTE GURUKUL