प्रोजेक्टेड सीएम और विधानसभा प्रत्याशी का पार्टी पार्लयामेन्ट्री बोर्ड करेगा फैसला

धनबाद : धनबाद. झारखण्ड में होने वाले विधानसभा चुनाव में धनबाद से बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह को धनबाद विस के प्रतियाशी बनाए जाने की अटकलों पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पार्टी पार्लयामेन्ट्री बोर्ड इसका फैसला करेगा.

पार्टी के कार्यकर्ता मेहनत करें, राज्यहित में सोचें, जिसको मौका मिलेगा, उसके लिए पार्टी का पीठबल शामिल होगा.

वहीं झाविमो सुप्रिमो बाबुलाल मरांडी की भाजपा में शामिल होने पर राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि यदि पार्टी आलाकमान उनको मुख्यमंत्री बनाती है, तो मुझे कोई आपत्ती नहीं होगी.

श्री मुंडा गुरुवार को जामताड़ा में होने वाले शबरी महोत्सव में जाने के क्रम में रात्रि विश्राम के लिए धनबाद परिसदन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.

तारा शाहदेव मामले को संवेदनशील बताते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से सरकार अपने अनैतिक कार्यों के लिए उजागर हो गई है. प्रकरण में राज्य के मंत्रियों के नाम सामने आने से राज्य के लिए शर्म की बात है. ऐसा प्रतित हो रहा है कि राज्य के कुछ मंत्री गिरोह बनाकर चल रहे हैं.

उन्होंने मामले में नाम आने वाले मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. साथ में कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस पूरे प्रकरण से जुड़ी हुई है. झारखण्ड के एक और मंत्री योगेन्द्र साव मामले में अर्जुन मुंडा ने कहा कि मंत्री के कारनामे सामने आ चुके हैं. सरकार ऐसे मंत्री को संरक्षण देने के बजाए सीधे तौर पर उनपर कानूनी कार्रवाई करें.

हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि सींचाई के लिए 700 करोड़ रूपए की निविदा केवल जनता की आंखों में धूल झोंकने जैसा है. इसमें घपला करने की कोशीश हो रही है.

बीना योजनाबद्ध तरीके से निविदाएं आमंत्रित की जा रही है. इससे राज्य को दोहरा नुकसान हो रहा है. साथ ही कहा कि विभागीय सचिवों का स्थानांतरण करने से राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ईमानदार पदाधिकारियों को दंडित किया जा रहा है.

झारखण्ड की दुर्दशा पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि यहां के खनिज संसाधनों को गिरोह बनाकर लूटा जा रहा है. अवैध वसूली से निजी तिजोरियां भरी जा रही है. भारी पैमाने पर यहां से तस्करी की जा रही है. सब कृत्यों में सरकार संरक्षण देने का काम कर रही है. कहा कि इन सबके पीछे कांग्रेस पार्टी का खेल चल रहा है.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुमत प्रदान करें. इससे विकास के लिए नया द्वार खुलेगा. अर्थव्यवस्था के साथ समावेशी तालमेल होगा.

नीतिगत मामलों को प्राथमिकता का आधार पर सुलझाया जाएगा. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से काम करने की अपील करते हुए कहा कि उनका सम्मान होगा.

पत्रकार वार्ता में झरिया की विधायक कुंती देवी, पूर्व सांसद प्रो. रिता वर्मा, सिन्दरी विधायक फूलचंद मंडल, राजकिशोर महतो, भाजपा के जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा, उपाध्यक्ष संजय कुमार झा, भाजयुमो के अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : PARTY PARLIAMENT WILL DECIDE PROJECTED CM AND CANDIDATE