आइसर ने माइनिंग क्षेत्र के लिए चार नये मॉडल्स किया लॉन्च

धनबाद : धनबाद आयसर कंपनी के द्वारा धनबाद के टाउनहॉल मे प्रेसवाता कर अपनी न्ई गाडीयो की लांचीग की आयसर माईनिंग क्षेत्र मे पकड बनाने को लेकर बाजार मे हाई पावर युक्त चार न्ई मॉडल्स.के ट्रक को  बाजार मे उतारा है.

आयसर ट्रक ओर बसेज के खास माईनिंग के कारोबार पर ध्यान देते हुये मजबुत पकड बना रही है. जानकरी देते हुए कंपनी के झारखण्ड हेड राजीव सवलोक ने बताया की कंपनी पुरे झारखण्ड मे 52 ट्रक बेच चुकी है ओर अभी तक परिणाम अच्छे से अच्छा आया है.

कंपनी द्वारा अपने ग्राहको को ऑनस्पॉट मेकनीकल सुविधा उपल्वध करवाती है जिससे उनके ग्राहक उकाफी संतुष्ट है और कंपनी अगले वर्ष तक एक सौ पचास और ट्रके बेचने का लक्ष्य बनाया है.

 

Web Title : EICHERS MINING SECTOR HAS LAUNCHED FOUR NEW MODELS