आउटसोर्सिंग पूछताछ केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन

धनबाद : अब जल्द ही धनबाद और गिरिडीह के बिच रेल सेवा शुरू हो सकती है इसके लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपनी सहमति दे दी है. लेकिन इसके लिए राज्य सरकार को गंभीर होना पड़ेगा.

 इस बात की जानकारी आज स्थानीय सांसद  पीएन सिंह ने दी. सांसद  धनबाद रेलवे स्टेशन पर आज आउटसोर्सिंग के तहत शुरू किये गए नए पूछताछ केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थें.

पूछताछ केंद्र के उद्घाटन के बाद सांसद  ने बताया की रेलवे की सुविधाओ में और अधिक सुधार हो इसकी कोशिश लगातार रेलवे कर रही है आज से कुमारधुबी स्टेशन पर  दुमका इंटरसिटी के ठहराव की भी सांसद ने सराहना की 

Web Title : OUTSOURCING INTERROGATION CENTER OPENING BY MP