रिश्वत मामले में आरोपी की जमानत नामंजूर

धनबाद : रिश्वत के मामले में आरोपी एक्साइज निरीक्षक दिलीप कुमार की जमानत खारिज की गई. इस मामले दिलीप कुमार 17 दिसंबर 2015 से जेल में है. सीबीआई ने 16 दिसंबर 2015 को एक्साइज सुपरिटेंडेंट
मुकेश कुमार एवं निरीक्षक दिलीप कुमार को 12 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. रानी सती कोक भट्ठा के मालिक मनीष कुमार ने सीबीआई से शिकायत की थी.

Web Title : DENIED BAIL OF ACCUSED IN BRIBERY CASE