मकर संक्रान्ति के अवसर पर टुसु महोत्सव

धनबाद : मकर संक्रान्ति के अवसर पर सरायढेला शिव मंदिर प्रांगण में कुड़मी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष गणपत महतो के नेतृत्व में धुमधाम से टुसु पर्व मनाया गया. टुसु महोत्सव में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रो से भारी संख्या में महिलाएं टुसु के साथ पहुचीं. टुसु महोत्सव पर सरायढेला मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में परम्परागत प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.

जिसके तहत टुसु महोत्सव रैली निकाली गई जिसमें महिलाओ की एक बड़ी टोली टुसु के साथ शामिल हुई. जिसके लिए वार्ड संख्या 24 की पाषर्द मंजु देवी के हाथो प्रतिभागी महिलाओ को पारीतोसिक देकर सम्मानित किया गया.

इस सम्बनध में गणपत महतो ने बताया कि यह परम्परा रही है कि मकर संक्रान्ति की संध्या बेला पर गांव की किसान महिलाएं टुसु देवी की स्थापना करती है, नये साल में उपजने वाले धान डालकर माला पहनाकर पुजा अर्चना की जाती है. टुसु देवी की रूप मेकं अन्न देवी की पुजा होती है ताकि मानव समाज जिवित रह सके.

Web Title : TUSU MAHOTSAV HELD ON THE OCCASION OF MAKAR SANKRANTI