लोको शेड भवन गिराने से अफरा तफरी का माहौल, अप्रिय घटना की सुचना नहीं

धनबाद : धनबाद के रेलवे लोको शेड के बगल में चल रहे निर्माण कार्य के क्रम में लोको भवन अचानक ढह कर गिरने लगा, जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. फ़िलहाल किसी भी अप्रिय घटना की सुचना नहीं है. हलाकि रेलवे के अधिकारी इस घटना से इंकार करते हुए बिल्डिंग को अधिकारीयों द्वारा गिराये जाने की बात कह रहें हैं.

अधिकारीयों के मुताबिक डेढ़ करोड़ की लागत से आधुनिक लोको शेड का निर्माण रेलवे द्वारा कराया जा रहा है. अभी फ़िलहाल जिस लोको शेड में रेलवे बोगी की रिपेयरिंग का काम चल रहा है वह काफी खतरनाक है पूर्व में कई रेलवे कर्मियों की मौत रेलवे बोगी के निचे कार्य करने के दौरान हो चुकी है.

काफी लम्बे समय से इस आधुनिक लोको की मागं यहाँ पर की जा रही थी. इसके निर्माण से बोगियों के रिपेयरिंग की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना है. वहीँ रेलवे अधिकारी बिल्डिंग ढहने की बात पर टाल मटोल करते रहे.

 

Web Title : LOCO SHED BUILDING DEMOLITION AUTHORITIES HAVE DENIED