निगम स्टैंडिंग कमिटि की हुई बैठक, मेयर ने कहा पानी की किल्लत होगी दुर

धनबाद : नगर निगम स्टैंडिंग कमिटि की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेन्डो पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रूप से आने वाले समय में धनबाद की जनता को पेयजल को लेकर होने वाली परेशानी से उबारने पर गम्भीर चर्चा की गई साथ ही पेयजलापुर्ति सामान्य करने के लिए बैठक में कई तरह के उपाय ढूंढे गये.

बैठक में सभी वार्डो में खराब पड़े चापानलो की मरम्मत शीघ्र कराने, पानी का रासनिंग कराया जाय ताकि पानी की बर्बादी कम से कम हो, खराब पड़े स्ट्रीट लाईट की मरम्मती कराने, सीटी बस के परीचालन को विधिवत चलाने के लिए टेंडर निकालने, बिरसा मुण्डा पार्क में एलईडी बल्ब की जगह लेजर लाईट का टेंडर निकालने आदि बिन्दूओ पर सहमति बनी.

इस सम्बन्ध में मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में पानी की किल्लत दुर करने के लिए निगम पीएचडी एवं बिजली विभाग से बात करेंगी ताकि सही समय पर जनता को पानी उपलब्ध हो सके.

उन्होने कहा कि जगह -जगह पेयजलापुर्ति के लिए लगाये गये नल से होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने के लिए सभी पाषर्दो को नलो में भेल लगाने का निर्देश दे दिया गया है. जिले में चल रहे होडिंग मसले पर आज की बैठक में गम्भीर चर्चा हुई है होडिंग व्यवस्था में बरती जा रही अनियमित्ता को दुर करने के लिए निगम जल्द ही ठोस कदम उठायेगी.

साफ सफाई के लिए सालिड वेस्ट मैनेजमैंट प्रक्रिया को यथाशिघ्र धरातल पर उतारा जाय इसपर आज की बैठक में एक बड़ा निणर्य ले लिया गया है, मेयर ने बताया कि शहर के 13 जगहो पर कचरा उठाव के लिए कामपेक्टर लगाये जाने पर सहमति बन गई है और बोर्ड की अगली बैठक में इस बिन्दु पर आखिरी मोहर लग जायेगी, उन्होने कहा कि बेस्ट वल्र्ड वाईज पद्धति से कचरा उठाव पर निगम गम्भीर है.

 

Web Title : MEETING HELD OF MUNICIPAL STANDING COMMITTEE