जुआअड्डा पर दो गुटों में गोलीबारी, एक घायल

धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के भागा 16 नम्बर स्तिथ जुआअड्डा पर दो गुटों के बीच गोलीबारी और बम चला, जिसमें राजकुमार पासी नामक युवक घायल हो गया. स्थानीयों का कहना है कि भागा 16 नंबर में पुलिस के सहयोग से जुआ चल रहा था, तभी बिरजू सिंह पहुँचकर जुआ खेलवा रहे अमित रवानी, राजकुमार पासी को जुआ अड्डा बंद करने को कहा.  

इसी बात को लेकर दोनो के समर्थक आपस मे भीड़ गए. दोनों तरफ से गोली और बम चलने लगे.

सूत्रों की माने तो एक दर्जन गोली और दो बम चलने की सूचना है.इस दौरान बिरजू सिंह के घर पर पथराव एवं तोड़ फोड़ भी किया गया.

मौके की नजाकत को देखते हुए बिरजू सिंह की पत्नी पूजा देवी एक माह के बच्चे को गोद में लेकर बहन गुड़िया और माँ लक्ष्मी के साथ जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. 

इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटनास्थल पर खून के निशान है, साथ ही हमलावर एक मोटरसाइकिल JH 10 AW 8726 छोड़कर भाग गए. 

स्थानीय लोगो का कहना है कि जूआअड्डा जल्द से जल्द बंद कराया जाना चाहिय नही तो किसी दिन हत्या जैसी घटना हो सकती है.

उक्त जुएअड्डे पर एक जुआरी की 20 वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी. घटना स्थल पर अनहोनी की आशंका को लेकर लोग भयभीत है.

Web Title : TWO FACTIONS FIRED ON GAMBLING AT JHARIA ONE INJURED