जाली किताब बिक्री के रोकथाम के लिए बनी रणनीति

धनबाद : धनबाद जिला पुस्तक व्यवसायी संघ की बैठक बुधवार को पुराना बाजार में हुई. बैठक में पुस्तक एवं स्टेशनरी व्यवसाय में रही परेशानियों पर चिंता जाहिर की गई.

मौजूद सदस्यों ने एक स्वर से शहर में जेरोक्स किताब के नाम पर जाली किताबों की बिक्री पर रोक लगाने कार्रवाई के लिए वैसे दुकानदारों के नाम, प्रकाशक प्रशासन दोनों को भेजने, वैसे दुकानदारों से मिलकर पायरेटेड किताबों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी देने संघ का सदस्य नहीं बनाने का निर्णय लिया गया.

इसकी अध्यक्षता उदय प्रताप सिंह ने की.मौके पर महासचिव राजेश गुप्ता, केडी अग्रवाल, अरुण गुप्ता, ज्ञानदेव अग्रवाल, सुरेश केडिया, विजय खंडेलवाल, विनय कुमार, अरुण पोद्दार, साधन कर, विवेकानंद, उमा जी, अनिल कुमार, रामानुज विद्यार्थी, अरुण चौरसिया, रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

Web Title : MADE STRATEGY FOR PREVENTION OF FORGED BOOK SALES