श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के द्वारा जांच शिविर का आयोजन

धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया (जोनल ब्रांच) में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया. इसका आयोजन में लोगों को श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय मे उपलब्ध सेवाए के बारे मे जानकारी दी गई.

जिसमे बैंक ग्रहक, आस- पास तथा बैंक कर्मीयो की जाँच की गई. जिसमें कुल 163 लोगों की आँखों का जाँच किया गया. जिसमें 6 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाये गए.

सभी को डॉ परामर्श के लिए अस्पताल बुलाया गया हैं. इस कार्यक्रम में आये हुए माननीय जेनरल मैनेजर के नैयर साहब डिप्टी जेनरल मनेजर ,ब्रांच मनेजर ,स्टार हेल्थ झारखंड  हेड ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की.

इस जाँच शिविर को सफल बनाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया, स्टार हैल्थ इश्योरेंश तथा श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय से उर्मिला, अभिषेक का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : CONDUCTING CHECK CAMP BY BEST EYE HOSPITAL