अबीर लगाने को लेकर दो गुटों में मारपीट, चार घायल

झरिया : होली के दिन अबीर लगाने के लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना घटी.

इस दौरान कूल चार लोग घायल हो गये. जिसमें दो का सिर फट गया वही दो लोग चोटील हो गए.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भौंरा ओपी पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है.

घटना शुक्रवार को तीन बजे भौंरा नीचे बाजार में घटी. घटना के बाद से भौंरा नीचे मुहल्ला में तनाव व्याप्त है.

स्थानीय निवासी राजा गोप ने भौंरा 12 निवासी के मुन्ना अंसारी, टुन्ना अंसारी, मिठू रवानी को अबीर लगाया.

इसी बात को लेकर दोनों के बीच बाता बाती हो गई. स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर शांत कराया.

कुछ देरी के बाद भौंरा 12 नंबर के लोग दर्जनों की संख्या में भौंरा नीचे बाजार निवासी बैजू गोप के घर में घुसकर बैजू गोप व उनके पुत्र गोरका गोप रड से मारकर सिर फोड़ दिया.

वहीं राजा व राजन गोप चोटील हो गये. भौंरा में तनाव व मारपीट की घटना को सुनकर भौंरा ओपी पुलिस कुछ देरी बाद वहां पहुंची.

इसके पूर्व लोगों ने पत्थर बाजी किया. जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई.

वहीं पुलिस कुछ देरी तर शांत रही. जब लोग वहां से भाग खड़े हुए तो पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गयी.

बैजू के सिर में 6 टांके, गोरका गोप को 2 टांके लगे है.

राजा गोप ने भौंरा ओपी में अशोक भगत, विनोद, मिठू, अजय, कृष्णा यादव, विजय, विक्की, गोविंद, टुन्ना अंसारी, टुन्ना के अन्य दो भाइयों पर घर में घुसकर मारपीट करने, मां के गले से सोने की चेन छिन लेने व घर की महिला सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार तथा मारपीट की शिकायत दर्ज कराया है.

बैजू गोप की पत्नी ने बताया कि हमलावर पहले घर की दरवाजे पर बड़े बड़े पत्थर से प्रहार किया.

दरवाजा कोलने पर 6 लोग घर में घुस गये और देशी कट्टा भिड़ा दिया. इसके बाद मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया.

वहीं आरोपी विजय, श्रवण व विक्की का कहना है कि मारपीट की घटना से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.

एक मुहल्ले में रहने व उनलोगों को साथ नहीं देने पर बैजू गोप ने हमलोगों के साथ मारपीट किया है और झुठे केस फंसाने का काम किया है.

ओपी प्रभारी शंकर उरांव ने कहा कि वे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई करेंगे.

Web Title : CONFROMTATAION BETWEEN TWO GROUPS DURING HOLI AT