कांगे्स ने अमित शाह का पुतला किया दहन

धनबाद : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के झारखण्ड में कदम रखने पर धनबाद जिला कांगे्स पार्टी ने आपत्ति दर्ज करते हुए उनका पुतला दहन किया. रणधीर चर्मा चौक पर जुलुस की शक्ल में जुटे कांग्रेसियों ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पुतला दहनकारियों ने अमित शाह को महिलाओं का दलाल ठहराया. कांगेस नेता विजय सिंह ने कहा कि अमित शाह देश को जोड़ने की नही बल्कि देंश को तोड़ने की राजनिति कर रहे है. देश में एक सामप्रदायिक शक्तियो को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे है. 

कांगे्स पार्टी को उनका झारखण्ड आना मंजूर नही है अमित शाह अपने हरकतों से बाज नही आते है तो पार्टी सांकेतिक रूप से वुहत आन्दोलन करेगी.

Web Title : CONGRESS DONE MANNEQUIN COMBUSTION OF AMIT SHAH