शराब भट्ठियां बंद कराने को एसपी से मिलीं महिलाएं

धनबाद : शराबकी भट्ठियां बंद कराने के लिए भेलाटांड़ की लगभग 50 महिलाएं सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचीं. हालांकि उस समय ऑफिस में एसपी नहीं थे. महिलाओं ने आधे घंटे तक इंतजार किया. उसके बाद सभी डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार से मिलीं. उनसे कहा कि भेलाटांड़ में शराब की अवैध भट्ठियां हैं.

उनके पति, भाई समेत कई युवक रोजाना वहां जाकर शराब पीते हैं. शराब खरीद कर घर लाकर भी पीते हैं. इससे घर में रहना मुश्किल हो गया है. नशे में धुत होकर वे मारपीट से भी परहेज नहीं करते. कमाई का बड़ा हिस्सा पति शराब में उड़ा देते हैं. महिलाओं ने आरोप लगाया कि उत्पाद पुलिस कभी-कभार ही छापामारी करती है, लेकिन बाद में भट्ठियां फिर चालू हो जाती हैं.

महिलाओं ने आरोप लगाया कि उत्पाद विभाग की मिलीभगत से शराब की भट्ठियां चल रही हैं. डीएसपी ने आश्वासन दिया कि शराब की भट्ठियां ध्वस्त होंगी. धंधेबाज पकड़े जाएंगे. सभी के खिलाफ एफआईआर होगी. महिलाएं शराब बेचने वालों के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं. महिलाओं का कहना था कि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो वे खुद भट्ठियों का ध्वस्त करेंगी.

Web Title : WOMEN MET THE SP TO STOP ALCOHOL FURNACES