पत्नी ने पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप

झरिया : झरिया सब्जी पट्टी निवासी रंजीत कुमार के खिलाफ उसकी पत्नी सुनीता देवी ने झरिया थाने में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में रंजीत कुमार पर पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पश्चिमबंगाल के चौबीस परगना स्थित कांकीनाड़ा की रहने वाली सुनीता देवी की शादी झरिया के रंजीत कुमार के साथ वर्ष 2009 में हुई थी.

सुनीता का आरोप है कि शादी के बाद से ही रंजीत और उसके परिजनों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. बीच में आपसी समझौता भी हुआ. कुछ दिनों तक ठीक रहा. पुन: प्रताड़ना का दौर शुरू हुआ. वर्ष 2012 में उसे उसके मायके कांकीनाड़ा पहुंचा दिया. तभी से वह अपने मायके में ही है. पांच दिन पूर्व उसे पता चला कि रंजीत ने दूसरी शादी कर ली है. इसी जानकारी पर सुनीता अपने पिता भुनेश्वर साव तथा माता गौरी देवी के साथ झरिया थाना पहुंचकर रंजीत के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

Web Title : HUSBAND ACCUSED BY HIS WIFE FOR SECOND MARRIAGE