कांग्रेस द्वारा असंगठित मजदूरों की आम सभा का आयोजन

धनबाद : धनबाद के केंदुआ चिल्ड्रेन पार्क में धनबाद जिला काँग्रेस द्वारा असंगठित मजदूरों के बिच एक आम सभा का आयोजन किया गया. सभा में मजदूरो की समस्या पर प्रमुखता से जोर दिया गया. मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस के वरीय नेता मन्नान मलिक ने बताया की धनबाद में मजदूरो की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

आउटसोर्सिंग कंपनिया मजदूरो का कई तरह से शोसन कर रही है. वर्तमान सरकार भी मजदूरो के हक़ के लिए किसी तरह की कोई पहल नहीं कर रही है. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी मजदूरो के हक़ के लिए लगातार आन्दोलन कर रही है और सरकार को इन्हें इनका हक़ देना होगा.

बता दे की अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर गोधर 14 नबंर डैम्प में भी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी अनिश्चित कालीन बंद करेगी. आम सभा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री मनान मलिक,जिला अध्यक्ष  बजेन्द्र सिंह,असंगठित के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र पासवान सहित सैकड़ो मजदुर शामिल थे.

Web Title : CONGRESS ORGANIZED BY THE GENERAL ASSEMBLY OF UNORGANIZED WORKERS