कांग्रेस महंगाई के खिलाफ करेगी आन्दोलन

धनबाद : प्याज के अलावे अन्य खाद्यानों के मुल्य में हो रही तेजी के साथ वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस, वर्तमान केन्द्र तथा राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है. धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनो में सरकार के विरूद्ध जोरदार आन्दोलन की घोषणा कर दी है. पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्तमान सरकार एक ओर जहां महंगाई को नियंत्रित करने में अक्षम शाबित हो रही है तो वही भ्रष्टाचार को बढावा दे रही है.

उन्होने कहां किसी भी विभाग में खासकर रजिस्ट्री ऑफिस , अंचल कार्यालय में पैसे के बगैर आम जनता का काम नही हो रहा. रघुवर सरकार पुरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई पड़ रही है. उन्होने यह भी कहा कि विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन योजना कांग्रेस की देन है पर आज आलम यह है कि भ्रष्ट सरकार के चलते गरीब जनता इस योजना से वंचित हो रही है.

इन सारे मसले को लेकर पार्टी आन्दोलन का मन बना चुकी है. उन्होने बताया कि सरकार अल्प संख्यकों के लिए कोई भी कल्याणकारी काम नही कर रही. ऐसा प्रतित होने लगा है कि अल्प संख्यक वर्ग को दुसरे नंबर पर सरकार ने रख दिया है. आने वाले 24 अगस्त को कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में धनबाद में सभा कि जायेगी जिसमें सरकार के विरूद्ध आन्दोलन की रणनिति बनाई जायेगी.

Web Title : CONGRESS TO MARK A PROTEST AGAINST INFLATION