ताईक्वांडो प्रतियोगिता में डीपीएस के छात्रों ने दिखाया जौहर

बरवाअड्डा : धनबाद जिला ताईक्वांडो एसोसिएसन द्वारा नेहरू कॉम्प्लेक्स कोयला नगर में आयोजित छठी झारखंड ओपेन ताईक्वांडो प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल किया. विद्यालय ने इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक प्रतिभागियों के साथ शिरकत कर 8 स्वर्ण, 15 रजत, 25 कास्य पदक हासिल कर अपनी कौशलता का परिचय दिया.

विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विजेता व सर्वाधिक प्रतिभागी का पुरस्कार भी मिला. विद्यालय के कुल 9 छात्रों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. छात्र-छात्राओं के शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार ने खेल शिक्षक विपीन कुमार पांडेय, अजीत महतो, प्रीति महतो व प्रतिभागियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी. कहा कि सफलता श्रेय खेल शिक्षकों जाता है.स्वर्ण पदक पाने वाले प्रतिभागीयों में रितिक नारनोली, मीशाक शाह, सृष्टि अग्रवाल, सौम्य, सृष्टि, ईशीका सिंह, प्रत्युश गोयल, सुमित कुमार वर्णवाल शामिल हैं.

Web Title : DPS STUDENTS SHOWED EXCELLENT PERFOMENCE IN TAIQUANDO CONTEST