राजगंज में खुला महेश साइबर वर्ल्ड

राजगंज : शुक्रवार को राजगंज के लाल बाजार स्थित गणपति मेंसन में महेश साइबर वर्ल्ड नामक प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया गया. प्रतिष्ठान के मालिक महेश कर्मकार ने बताया की हमारे प्रतिष्ठान से लोगों को उचित मूल्य में इन्टरनेट सर्फिंग, स्कैनिग, कलर प्रिंट आउट, जेरॉक्स, फैक्स, डिजिटल फोटोग्राफी, कंप्यूटर फोर्मेटिंग एव डाउन लोडिंग के साथ साथ कंप्यूटर की रिपेयरिंग की भी सुविधा उपलब्ध है.

Web Title : MAHESH CYBER WORLD INAUGARATED IN RAJGANJ