Arrested : 60 किलो अवैध तांबा के साथ दो युवक गिरफ्तार

धनबाद : बैंक मोड़ थाने की पुलिस दो युवकों को चोरी के 60 किलो तांबा तार के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है. थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार की शाम शक के आधार पर धोवाटांड़ क्षेत्र में चेकिंग लगाकर झरिया की
ओर से बैंक मोड़ की ओर आ रहे दो युवकों को दबोचा गया.

जिनके पास से एक बोरे में 60 किलो तांबा बरामद किया गया. उन्होने बताया कि पुछताछ के बाद पता चला कि आरोपी युवक धनसार के रहने वाले बर्तन बिक्रेता मुरारी प्रसाद भदानी के लिए काम करते है. जोकि चोरी के तांबातार इन युवकों की मदद से कलकत्ता बाजार में खपाने का काम करते थे.

गुरूवार की शाम भी दोनों युवक जब्त तांबा को बस में लोड करने के लिए जा रहे थे.गिरफ्त में आया अजय यादव एवं राजकुमार साव चांदमारी का रहने वाला है. थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस अवैध कारोबार में एक पुरा गिरोह काम कर रहा है और बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.

Web Title : TWO YOUTHS ARRESTED WITH 60 KG ILLEGAL COPPER