एसबीआई लोन मेला में 1.10 करोड़ की मुद्रा लोन वितरित

धनबाद : भारतीय स्टेट बैंक (स्टेशन एरिया ब्रांच) पुराना बाजार ने गुरूवार को पुराना बाजार चेंबर के सहयोग से लोन मेला का आयोजन कर 11 लोगों के बीच एक करोड़ 10 लाख रुपए की मुद्रा लोन वितरित की.

बैंक प्रबंधक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि लोन मेला में सेविंग बैंक एकाउंट, करंट एकाउंट, पीओएस मशीन तथा मुद्रा लोन पर विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद से कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए व्यवसायियों के बीच पीओएस मशीन की बहुत बड़ी मांग है.

28 लोगों को पीओएस मशीन भी दिया गया. साथ ही 52 लोगों ने सेविंग एकाउंट तथा 16 लोगों ने करंट एकाउंट भी स्टेट बैंक की पुराना बाजार शाखा में खुलवाया. बताया कि 10 लाख रुपए तक की मुद्रा लोन के कोई सिक्युरिटी या गारंटी की आवश्यकता नहीं है.

इस अवसर पर पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल, सचिव सोहराब खान, पीओएस इंजार्च राज किरण सिंह, एसबीआई के फिल्ड ऑफिसर विश्व गुप्ता, जवाहर महतो, सुशांत चटर्जी का सराहनीय योगदान रहा. 

Web Title : SBI LOAN MELA CURRENCY LOANS DISBURSED 1.10 MILLION