कांग्रेसियों ने मनाई मटकुरिया गोलीकांड की सातवीं बरसी

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने गुरुवार को मटकुरिया गोलीकांड की सातवीं बरसी मनाई. मटकुरिया गोलीकांड के शिकार मृतकों के समाधी पर कांग्रेसियो ने माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की.

मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक , कांग्रेस नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा , कांग्रेस पार्टी असंगठित नेता बीरेंद्र पासवान समेत दर्जनों कांग्रेसियो के अलावे असंगठित क्षेत्र के मजदूर एवम आश्रित परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे.

इस बरसी के साथ ही एक बार फिर से उस काले दिन की याद ताजा हो गई. 27 अप्रैल 2010 को बीसीसीएल द्वारा अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था.

जिसका धनबाद जिला प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा था. उग्र जनता को नियंत्रण करने को लेकर प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा था. जिसे लेकर प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी.

इसी बीच चार लोग पुलिस की गोली का शिकार बने थे. उस मौत के बाद तनाव बढ़ जाने प्रशासन को बिधि व्यवस्था सँभालने के लिए कर्फ्यू भी लगानी पड़ी थी.

Web Title : CONGRESSMEN CELEBRATE THE SEVENTH ANNIVERSARY OF THE MATKURIYA SHOOTOUT