मायुमं की झरिया शाखा ने बढ़ाए सेवा के आयाम

झरियाः जनसेवा, समाज सुधार, व्यक्ति विकास, सामाजिक सम्मान, आत्मसुरक्षा, राष्ट्रीय विकास एवं एकता के लिए काम करने वाली अखिल भारतीय संस्था मारवाड़ी युवा मंच की झरिया इकाई, सेवा के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ गयी है.

इस संगठन ने नर सेवा के साथ-साथ पशु-पक्षी सेवा की भी पहल की है.

गुरूवार को दोनों आयामों से संबंधित आयोजन कर उक्त नूतन पहल का प्रथम प्रयोग भी किया गया.

निःशुल्क मधुमेह-रक्तचाप जांच शिविर
गुरूवार को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक स्थानीय चिल्ड्रन पार्क में मंच द्वारा निःशुल्क डायबिटीज एवं ब्लडप्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया.

इसमें कुल 102 लोगों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं वचन की जांच की गयी.

मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं लाइफ लाइन अस्पताल के संचालक डाॅ. ओपी अग्रवाल, होमियोपैथ के ख्यातिप्राप्त डाॅ. प्रबीर गांगुली एवं डाॅ डी. कुमार ने इस अवसर पर अपनी-अपनी सेवा दी.

पशु-पक्षियों के लिए जल-पात्र का निःशुल्क वितरण
बेतहाशा गर्मी में मनुष्य तो क्या पशु भी अत्यधिक परेशान हो जाते हैं.

गर्मी में हर जीव की निर्भरता जल पर अधिक बढ़ जाती है.

मनुष्य तो अपनी जरूरत के मुताबिक हर चीज की व्यवस्था करने में सक्षम होते हैं. लेकिन, गर्मी में पशु-पक्षी पानी के लिए बिलटते रहते हैं.

ऐसे में मंच ने, उनके लिए, लोगों के बीच जल-पात्र का निःशुल्क वितरण किया. प्राप्तकर्ता उसे अपने घर, प्रतिष्ठान, कार्यालय आदि के बाहरध्छत पर जल भरकर रखेंगे, ताकि पशु-पक्षी अपनी तराश मिटा सकें.

हर माह होगा शिविर का आयोजनः सीमा अगरवाला

आयोजन के संदर्भ में मंच अध्यक्ष सीमा अगरवाला ने बताया कि, ‘‘कोयलांचल में मधुमेह एवं रक्तचाप के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ लोग तो इस मर्ज से ग्रस्त हो जाने के बाद भी काफी समय तक अनजान रह जाते हैं. ऐसे में हमने यह निर्णय लिया है कि शिविर का आयोजन हर माह की 27 तारीख को निर्बाध रूप से करें. हमारा प्रयास है कि अधिकाधिक आमजन मंच की इस सुविधा का लाभ उठा सकें.’’


इच्छुक व्यक्ति जल-पात्र के लिए मंच से संपर्क करेंः गणेश मोदी
शाखा सचिव गणेश मोदी ने बताया कि, ‘‘जिन भी सज्जन को पशु-पक्षियों के लिए जल-पात्र की आवश्यकता महसूस होगी, वे मंच से सम्पर्क कर उसे प्राप्त कर सकते हैं.’’

कार्यक्रमों में इनकी रही सहभागिताः
गोपाल अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मंजू देवी, अरुण बंसल, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अमित जालान, विनय अग्रवाल, निखिल खण्डेलवाल, मधुसूदन लोयलका, दिनेश शर्मा, हरीश काजरिया, नीरज अग्रवाल, विनोद शर्मा, रवीन्द्र लिल्हा, दिनेश अग्रवाल, संजय दारूका, रवि सांवतियां समेत अन्य सदस्यगण एवं कार्यकर्ता आदि.

Web Title : MARWARI YUVA MANCH INCRESES ASPECTS OF SOCIAL SERVICE