ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए पार्षद पप्पू साव

धनबाद : झारखण्ड प्रदेश ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति का बैठक रांची गुमला रोड स्थित स्वर्णरेखा होटल में किया गया. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव ने किया.बैठक में मुख्य अतिथि राज्य के सीएम् रघुवर उपस्थित हुए थे.

बैठक में धनबाद से ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमार अंकेश राज उर्फ़ पार्षद पप्पू साह, धनबाद जिला महामंत्री अमरजीत कुमार, मुकेश सोनी पप्पू पंडित उचित महतो ने बी ही भाग लिया था.

Web Title : COUNCILOR PAPPU SAW ATTENDED THE OBC WORKING COMMITTEE MEETING