टाईगर मोबाईल पुलिस के जवान छाई गद्दा के बच्चों से मिले

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित छाई गद्दा में प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी साप्ताहिक जांच परीक्षा और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छाई गद्दा के सभी बच्चों ने भाग लिया.

प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.

मौके पर आए मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद जिले के टाइगर पुलिस दीपक कुमार ,रंजीत कुमार ,चन्द्रकान्त  और समाजसेवी विवेक सिन्हा छाई गद्दा पहुंचे और सभी बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्किट का वितरण किया. 

अतिथियों ने समाधान के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा की ऐसे सामाजिक और नेक कार्य में शरीक होने पर अच्छा लगा इन बच्चों के  भविष्य लिए कुछ कर सकूं यह सौभाग्य होगा.  

मौके पर समाधान के 30 वॉलंटियर  दीपा सिंह आबदा परवीन, नेहा ,चंदा ,अविनाश ,रविंद्र ,विवेक ,उमेश ,रमन ,अभिषेक ,प्रतीक  झा अन्य मौजूद थे

Web Title : TIGER MOBILE POLICE MEETS CHILDREN OF CHHAIGADDA