वार्ड 39 के पार्षद शिव कुमार समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल

धनबाद : वार्ड संख्या 39 भौरा के पार्षद शिव कुमार यादव आज अपने दर्जनो समर्थको के साथ भाजपा में शामिल हुए.

पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित विधायक राज सिन्हा , जिला अध्यक्ष सहित तमाम पार्टी कार्यकत्ताओ की ओर से शिव कुमार व उनके समर्थको को मिठाई खिलाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया.

शिव कुमार का राजनिति में यह पहला कदम है. इनके पिता मजदुर संगठन की राजनिति करते है. उन्होने बताया कि पार्टी के निति सिद्धांत से प्रेरित होकर आज अपना कदम बढ़ाया है और आगे पार्टी के सिद्धांतो पर चलकर अपनी जिम्मेवारी का पालन करेंगे.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिव कुमार के दल में शामिल होने के बाद पार्टी को मजबुती मिलेगी साथ ही भौरा क्षेत्र में संगठन और ज्यादा सशक्त होगा. 

Web Title : WARD 39 COUNCILOR SHIV KUMAR JOINED BJP SUPPORTERS