श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में देश व्यापी हड़ताल

धनबाद : सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में और अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस व वाम समर्थित ट्रेड यूनियनों ने एक दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया है. बारह सूत्री मांगो के समर्थन में आज देश व्यापी हड़ताल का असर धनबाद में सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. यहाँ सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कम्पनी बीसीसीएल, सीसीएल और इसीएल में उत्पादन पर असर पड़ा है सुबह के पांच बजे से ही हड़ताल का असर दिखने लगा है.

अकेले बीसीसीएल में प्रतिदिन 95 हजार टन कोयले का उत्पादन और एक लाख टन डिस्पैच होता है. बीसीसीएल ने नो वर्क नो पे का अल्टीमेटम दिया है. इसके अलावा डाक विभाग बैंकिंग बिमा इलेक्ट्रिक सप्लाई भी दिन के दस बजे से प्रभावित होगा.

Web Title : COUNTRY WIDE STRIKE AGAINST ANTI LABOR POLICIES