झारखण्ड अस्मिता मंच का धरना 16 जून को

धनबाद : झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच शिक्षा के व्यवसायीकरण एवं प्राईवेट स्कूलों द्वारा रिएडमिशन के नाम पर करोड़ो रूपये अभिवावकों से वसूलने के खिलाफ 16 जून को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना—प्रदर्शन करेगा.

गांधी सेवा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में मंच के अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार ने कहा कि निजी स्कूल प्रबन्धन हर साल रीएडमिशन के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूलती है.

इस फीस को स्कूल प्रबंधन भवन विकास शुल्क का नाम दे रखा है.

रीएडमिशन के रूप में प्रतिवर्ष लिया जानेवाला फीस से अभिभावक परेशान हैं.

मंच आगामी 16 जून को पुराना बाजार तेतुलतल्ला मैदान से विशाल पद यात्रा निकालेगा.

पद यात्रा उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो जाएगा.

धरना प्रदर्शन के माध्यम से मंच स्थानीय प्रशासन से रीएडमिशन फीस पर अंकुश लगाने की मांग करेगा.

Web Title : JHARKHAND ASMITA MANCHA WILL DEMONTRATE ON JUNE 16