ट्रेन में पानी नहीं रहने पर यात्रियों ने किया हंगामा

धनबाद : गोमो स्टेशन पर ट्रेन में पानी नहीं रहने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.

हंगामे के बाद भी ट्रेन में पानी नहीं भरा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन कालका मेल के डिब्बे में दिल्ली स्टेशन से ही पानी नहीं था.

यात्रियों ने कई स्टेशनों पर पानी नहीं होने की शिकायत की लेकिन अगले स्टेशन पर पानी भरे जाने की बात कह कर ट्रेन दिल्ली से रवाना कर दी गयी.

इलाहाबाद, मुगलसराय व गया में भी ट्रेन में पानी नहीं भरा गया.

ट्रेन गोमो पहुंचने पर यात्रियों की सब्र का बांध टूट गया और यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

बिना पानी भरे ट्रेन गोमो से खुली तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया.

यात्री ट्रेन में पानी नहीं दिए जाने तक गोमो में ट्रेन को रोके रहा.

रेलवे अधिकारियों से अगले स्टेशन धनबाद में पानी भरे जाने का आश्वासन मिलने के बाद ट्रेन खुली.

हंगामे के कारण ट्रेन बीस मिनट तक गोमो में खड़ी रही.

Web Title : TRAIN PASSENGERS STARTED UPROAR IN LACK OF WATER