हड़ताल पर कतरास के ऑटो चालक, लोग रहे परेशान

लोयाबाद : कतरास टेम्पू स्टैंड में टेम्पू चालक संघ आवाहन पर आज कतरास के ऑटो चालक हड़ताल पर है. बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा धनबाद से कतरास , झरिया से कतरास 10 बस चल रही है.

जिसके कारण ऑटो में कोई सवारी नही बैठना चाहती है. उनकी गाडी दिनभर स्टैंड में ही लगी रह जाती और सवारी बस से अपने गंतव्य स्थान के लिए चल पड़ती है.

ऐसे में उनके सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने पर आफत आ गयी है. ऑटो चालक बेरोजगार हो गए है. जिसके कारण हड़ताल की है.

हालाकि बाद में कतरास थाना के पुलिस कर्मियों ने उनपर हड़ताल ख़त्म करने का दबाव बनाया लेकिन चालक अपनी मानगो पर अड़े रहे थे. जिसके बाद एक दो चालको को पकड़कर थाने भी लाया गया जिनसे पूछताछ की जा रही है  

 

Web Title : AUTOR DRIVER OF KATRAS ON STRIKE PEOPLE ARE WORRIED