भीम एप्प को लेकर भाजयुमो ने लगाया जागरूकता शिविर

धनबाद. केन्द्र सरकार की कैशलैस मुहिम को बल देने के लिए धनबाद जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा पुरी तरह से जुट गयी है.सिटी सेंटर के सामने मोर्चा द्वारा भीम एप्प से लोगो को जोड़ने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया.

शिविर के माध्यम से करीब सौ लोगो के मोबाईल में एप्प का डाउनलोड कराया गया. इस अवसर पर धनबाद जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चैधरी , मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह , रूपेश सिन्हा , चुन्ना सिंह सहित पार्टी के दजर्नो कार्यकर्ता  उपस्थित थे.

राकेश चैधरी ने बताया कि भीम एप्प का निर्माण एक मात्र उद्धेश्य कैशलेस परक्रिया को बल देना है और इससे छोटे छोटे व्यावसाईयो को जोड़ना है.

इसके लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नही है इस एप्प से जन जन को जोड़ना है.

चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि भीम एप्प सहित जितने भी तरह के एप्प लाये जा रहे है वह सभी कैशलेस प्रक्रिया को बढ़ावा दे रही है और यह भ्रष्टाचार को रोकने में भी कारगर  है. 

Web Title : AWARENESS CAMP ORGANIZED BY BJYM ON BHIMA APP

Post Tags:

bjym bhim app