भूली में प्रधानाध्यापिका के घर लाखो की चोरी

भूली में चोरी का सिलसिला लगातार जारी है. बीते कई दिनों से भूली ओपी के समीप कई चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बीती रात अपराधियों ने नेहरु बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के घर को अपना निशाना बनाया.

शिक्षिका प्रेमा देवी के भूली सी ब्लाक स्थित आवास संख्या 120 से चोरो नेलगभग 1 लाख 20 हजार की संपत्ति चोरी कर ली.

घटना के समय घर में कोइ नहीं था भुक्तभोगी प्रेमा सिंह अपने गाँव बनारस अपने आँख का ऑपरेशन करानेगयी हुई थी.

जब रविवार की सुबह प्रेमा सिंह अपने परिजनों के साथ अपने आवास लौटे और दरवाजा खोलकर कमरे में गए तो अन्दर का नजारा देख कर उनकेहोश उड़ गए.

घर का सारा सामन बिखरा पड़ा था. घर के पेटी और दीवान पलंग पूरा खंगाला हुआ था. कमरे का नजारा देख कर उनके समझ में गया था कीउनक्ली गाढ़ी कमाई लूट चुकी है.

चोर घर के वेंटिलेटर और पीछे के दरवाजे का चदरा काटकर घर में घुसे थे और घटना को अंजाम दिया.

Web Title : THEFT OF MILLIONS OF HEAD TEACHER IN THE HOUSE