न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर टावर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

धनबाद : न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर टावर कर्मियों ने बरटांड़ स्थित श्रम विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने प्रिजर्व टेली इंडिया प्राइवेट कंपनी पर कम वेतन देने का आरोप लगाया है.

प्रदर्शनकारी में शामिल एक कर्मी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि हम सभी कर्मियों को व्योम नेटवर्क्स प्रा. लि. के अधीनस्थ पेस पावर कंपनी ने टावर की देखभाल करने के लिए गार्ड व केयरटेकर के रूप में नियोजित किया था.

इधर दो—तीन महीने से पेस पावर की जगह व्योम नेटवर्क्स प्रा. लि. ने प्रिजर्व टेली इंडिया लि. को टावर की देखभाल का काम दे दिया है.

अब टावर की देखभाल करनेवाले गार्ड व केयरटेकर प्रिजर्व टेली इंडिया लि. के कर्मी होंगे.

यह कंपनी कर्मियों से एक नया पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए दवाब बना रही है.

इस पेपर का नाम हैंड टेक ओवर नाम दिया गया है. इस पेपर पर साइन करने से कर्मियों को मात्र 1800 रूपये प्रतिमाह मिलेगा.

जबकि पूर्व पेस पावर कंपनी कर्मियों को 4,428 रूपये प्रतिमाह केयरटेकर व गार्ड को वेतनमान देती थी.

प्रिजर्व टेली इंडिया लि. के प्रबंधन हस्ताक्षर नहीं करनेवाले कर्मियों को नौकरी से हटा देने की धमकी दे रहे हैं.

प्रदर्शनकारी कर्मी धनबाद, बोकारो, देवघर, रामगढ़ आदि जिले से आए थे.

1800 रूपये न्यूनतम मजदूरी से भी कम है.

प्रदर्शनकारी वर्तमान में तय न्यूनतम मजदूरी 210 रूपये प्रति दिन के हिसाब से लागू करने और 9 माह का बकाया वेतन न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से भुगतान कराने की मांग श्रम विभाग के पदाधिकारियों से की.

अंतिम में प्रदर्शनकारियों व श्रम विभाग अधिकारियों में त्रिपक्षीय वार्ता हुई.

श्रम अधीक्षक ने वार्ता कर प्रदर्शनकारिों को विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया.

Web Title : MOBILE TOWER WORKERS DEMONSTRATED DEMANDED MINIMUM WAGE