गिरफ़्तारी के विरोध में झामुमो ने दिया धरना

धनबाद : अनिल महतो की गिरफ़्तारी के विरोध में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देकर अनिल महतो की अविलम्ब रिहाई की मांग की गई.

बताते चले कि रिंग रोड भूमि घोटला मामले में दो दिन पूर्व पुलिस ने उन्हें ​गिरफ़्तार कर लिया था.

धरना पर बैठे पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि स्थानीय प्रशासन रिंग रोड भूमि घोटला मामले में असल दोषियों को गिरफ़्तार करने के बजाय निर्दोष को फंसा रही है.

महतो ने रिंग रोड भूमि घोटाला मामले में दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की.

उन्होंने आगे कहा कि धरना आंदोलन की एक झलक मात्र है.

अनिल महतो की रिहाई नहीं होने पर व्यापक आन्दोलन किया जाएगा.

वहीं धरणार्थियों ने बताया कि भूमि घोटाला मामले में अनिल कुमार नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज है जबकि पुलिस एक साजिश के तहत अनिल महतो को गिरफ़्तार किया है.

Web Title : JMM ACTIVISTS DEMONSTRATED AGAINST ARRESTING