घरों में दरार को लेकर हंगामा, लोगों ने कोलियरी कार्य को किया बाधित


धनबाद : झरियाके भालगढ़ा स्थित ताराबगान में रविवार से घरों में दरार पड़ने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. अब तक करीब 24 घरों को अपने आगोश में ले लिया है. घटना के बाद लोगों के बीच दहशत है. शहीदन खातून का मिट्‌टी के घर का एक कमरा पूरी तरह से बैठ गया है. आक्रोशित लोगों ने जमसं बच्चा गुट के नेतृत्व में शिमलाबहाल कोलियरी के चार नंबर चानक को अवरुद्ध कर दिया.

कर्मियों को खदान में प्रवेश नहीं करने दिया. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, पीबी एरिया के महाप्रबंधक केसी मिश्रा, परियोजना पदाधिकारी विंध्याचल सिंह, गुड्‌डू सिंह पीड़ित आदि के बीच वार्ता शिमलाबहाल न्यू पीट कोलियरी कार्यालय कक्ष में हुई. तय हुआ कि तत्काल उक्त स्थान पर बालू स्टोइंग करने का कार्य किया जाएगा. मरम्मत का कार्य बीसीसीएल की ओर से की जाएगी.

नेताओं ने इस बात की जानकारी पत्रकारों को दी, लेकिन प्रबंधन ने मरम्मत कार्य करने से साफ इनकार कर दिया.इधर पीड़ित परिवार ने अपने-अपने घरों से आवश्यक सामग्री निकाल ली है. कोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो कोई अपने अपने रिश्तेदार, पड़ोसी के घरों में सामग्री के साथ-साथ स्वयं भी शरण ले लिए हैं.

Web Title : CRACK HOUSES UPROARCOALIYARI WORK INTERRUPTED BY PEOPLE