नगर निगम के कचरा डंपिंग पर हंगामा

धनबाद : पिछले पांच साल से मटकुरिया मुक्तिधाम में बंद कचरा डंपिंग फिर से शुरू होने पर सोमवार को धनबाद-मटकुरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जोरदार विरोध किया. कचरा गिराने आए निगम के ट्रैक्टर को चैंबर सदस्यों ने रोक दिया. चैंबर अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल ने बताया कि पांच
साल पहले पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के हस्तक्षेप से मुक्तिधाम में कचरा डंपिंग बंद हुआ था.

पिछले एक माह से यहां कचरा गिराने की शिकायत मिल रही थी. दिन में कचरा गिराने आए ट्रैक्टर को पकड़ा गया. ट्रैक्टर बिना नंबर का था. चालक का लाइसेंस भी अप्रैल में खत्म हो चुका था. मामले पर चैंबर सदस्यों ने मोबाइल पर मेयर शेखर अग्रवाल से बात की. उन्होंने कचरा नहीं गिराने का आश्वासन 


डीजल चोरी के संकेत

मुक्ति धाम में कचरा डंपिंग का मामला सामने आने से निगम में डीजल चोरी का मामला गर्मा गया है. निगम द्वारा अभी शिमलाबहाल में कचरा गिराया जा रहा है. सभी टै्रक्टर को शिमला बहाल में कचरा गिराने के लिए डीजल दिया जाता है. प्रत्येक ट्रैक्टर में प्रतिदिन 10 से 12 लीटर डीजल भराया जा रहा है.

तो फिर मुक्तिधाम में कचरा गिराने की नौबत क्यों आयी? कहीं डीजल चोरी की नीयत से कम दूरी पर तो कचरा नहीं गिराया जा रहा है? स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी डीजल चोरी का मामला उठ चुका है. ऑडिट जांच में भी डीजल की अत्यधिक खपत पर सवाल उठाया गया है.

Web Title : FURORE OVER GARBAGE DUMPING OF MUNICIPAL CORPORATION