घनुडीह परियोजना में आग के कारण दर्जनों घरों में पड़ी दरार, लोगों में दहशत

झरिया : बस्ताकोला क्षेत्र के घनुडीह परियोजना स्थित डीबी क्वायरी में लगी भीषण आग अब अपनी पंग दिखाने लगी है.

मंगलवार की रात परियोजना के ठिक बगल में स्थित गांधी चबुतरा क्षेत्र में रह रहे एक दर्जन से उपर लोगों के घरों में दरार पड़ गई.

लोगों को इसकी भनक बुधवार को सुबह सो कर उठने के बाद हुई.

इस घटना के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी.

लोगों ने इस घटना को लेकर स्थानीय प्रबंधन पर आक्रोश प्रकट करते प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किया.

इस घटना की सूचना पाकर बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता व घनुडीह शाखा सचिव राजेंद्र पासवान अपने समर्थकों के साथ गांधी चबुतरा पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

जिने घरों में दरार पड़ी है उसमें अशोक राम, प्राण बाउरी, वकील राम, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र निषाद, रंजन निषाद, विष्णु राम, ललन प्रसाद, जीतलाल निषाद, संतोष राम, शंभूनाथ राम, किशोरी राम, उमेश आदि प्रमुख है.

लोगों का कहना है कि घनुडीह प्रबंधन आग बुझाने के नाम पर परियोजना विस्तार का काम तेजी से कर रही है.

भय का माहौल बनाने के लिए हैवी ब्लास्टिंग करा रही है. प्रबंधन मानवता भूल कर वर्षों से रह रहे लोगों को उजाड़ना चाह रही है.

लोगों का कहना है कि अभी तक प्रबंधन लोगों का जेआरडीए के तहत सर्वें तक नहीं करायी है.

इसके अलावा इस बस्ती में कई लोग रैयती भी है. उन्हें मुआवजा भुगतान करने में जान बुझकर विलंब कर रही है.

बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन जेआरडीए झरिया विहार बेलगढि़या में आवास आवंटन में भेदभाव कर रही है.

प्राथमिकता के तौर पर घनुडीह के लोगों को क्वार्टर उपलब्ध करना चाहिए.

प्रबंधन लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं परियोजना का प्रबंधक ऑपरेशन एस माजि ने कहा कि गांधी चबुतरा में पड़ी दरार की जांच करेंगे.

वह क्षेत्र पहले से ही अग्नि प्रभावित है. मोहरीबांध में चानक की भराई किये जाने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

जेआरडीए प्रभारी गोपाल जी को कई बार क्वार्टर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

इसके लिए कार्यालय से पत्र भी भेजी गई है. क्वार्टर उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी उनकी है. इतना कह कर वे चुप्पी साध लिये.

Web Title : CRACKS EMERGES AFTER FIRE BREAKS AT GHANUDIH PROJECTS JHARIA