नीरज और एकलव्य सिंह की गिरफ्तारी पर तत्काल प्रभाव से रोक

धनबाद : हरिजन उत्पीड़न के मामले में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह व उनके भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह को झारखंड उच्च न्यायालय ने उनके गिरफ्तारी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है.

कोर्ट से 04 जनवरी को वारंट लेने के बाद धनबाद पुलिस ने कई बार रघुकुल में नीरज और एकलव्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी.

लेकिन उच्च न्यायालय के इस आदेश से धनबाद पुलिस को एक बार फिर झटका लगा है. इसके पूर्व धनसार गोलीकांड में वारंट जारी होने के बाद 12 नवंबर एवं 25 नवंबर को पुलिस ने रघुकुल पर छापेमारी की थी.

उच्च न्यायालय इस मामले में भी दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा चुकी है. साथ ही मटकुरिया गोलीकांड में नीरज के विरुद्ध अदालती कार्रवाई पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है

बता दे 19 अक्टूबर 2016 को सद्भाव आउटसोसिर्ंग परियोजना गोलीकांड में परियोजना कर्मी रामस्वरूप ने जाति सूचक शब्द कह अपमानित करने, मारपीट करने व जाति सूचक शब्द इस्तेमाल कर, कनपट्टी पर पिस्टल सटाने का आरोप लगाया था

 

Web Title : EKLAVYA NEERAJ SINGH ARREST AND STOP WITH IMMEDIATE EFFEC