पॉलीटेक्निक के पीछे नगर निगम कार्यालय बनाने पर विचार, हुआ मुआयना

धनबाद : फिलहाल लुबी सर्कुलर रोड स्थित माडा कार्यालय में चलाया जा रहा धनबाद नगर निगम का नया कार्यालय पॉलीटेक्निक के पीछे बनेगा. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बुधवार को उपनगर आयुक्त अनिल यादव के साथ चार जगहों का मुआयना किया.

नगर आयुक्त ने बताया कि पॉलीटेक्निक के पीछे तीन एकड़ सरकारी जमीन खाली है जिस पर निगम का नया भवन बनाने का विचार है. पहले अंचल कार्यालय से एनओसी प्राप्त कर चारों जमीन की मापी कराई जाएगी.

फिर चिह्न्ति जमीन निगम को हस्तांतरित करने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा. हस्तांतरण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इस नए कार्यालय में सभी विभागों के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे. मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त का अलग-अलग चैंबर होगा. इसके अलावा राजस्व, अभियंता, लेखा, स्थापना, केंद्र एवं राज्य संचालित योजनाओं के साथ ही निगम बोर्ड की बैठक करने के लिए बड़ा-सा हॉल और पार्षदों के बैठने के लिए अलग कक्ष होगा

Web Title : POLYTECHNIQUE BEHIND THE MUNICIPAL OFFICE BUILDING CONSIDERING THE CHECKUP