दोबारी कोलियरी में अपराधियों के केबल लुट की कोशिश नाकाम

झरिया : बस्ताकोला क्षेत्र के दोबारी कोलियरी में सोमवार की रात 30 से 40 अपराधियों ने घातक हथियारों से लैस होकर कोलियरी के जीरो सीम खदान स्थित बत्तीघर में धावा बोला.

इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा प्रहरी भवानी सिंह, केशव राजभर व राजू नोनिया को बम व घातक हथियारों को भय दिखा कर बंधक बना लिया. साथ ही केशव राज का कलाई घड़ी छिन लिया.

सभी अपराधी अंडरवियर और बनियान पहने हुए थे. बत्तीघर समीप बिजली घर का स्वीच काट दिया.

इसके बाद केबल काट लिया. क्षेत्र अंधेरा में डूबने के बाद दोबारी, सहाना पहाड़ी, कौड़ा धौड़ा के ग्रामीणों को केबल कटने की भनक लगते ही वे लोग शोर मचाते हुए जीरो सीम बत्तीघर का घेरा बंदी करने लगे.

अपराधी अपने आप को घिरता देख वे लोग दो देशी बम का जोरदार धमाका कर जंगल की ओर भाग खड़े हुए.

इस घटना की जानकारी लोगों ने सीआएसएफ व कोलियरी प्रबंधन को दी.

लोगों का कहना है कि सीआइएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी सजगता से काम नहीं कर रही है.

इसके कारण अपराधियों का मन बढ़ रहा है.

शनिवार की रात को भी अपराधियों ने तीस कर्मियों को बंधक बना कर पांच लाख रुपये मूल्य का केबल लूट लिया था.

उस घटना में बारुद वाहक सह सुरक्षा प्रहरी दिलीप बेलदार को बम का छिंटा लग गया.

इसके कारण उसका इलाज आज भी केन्द्रीय अस्पताल धनबाद में चल रही है.

वहीं झरिया पुलिस तीन अपराधियों को गिरफतार कर जेल भेज चूकी है.

सीआइएसएफ के इंसपेक्टर एमके भवानी ने कहा कि घटना की जांच कर सुरक्षा बढ़ाई जायेगा. रात्रि गश्ती मे विशेष ध्यान रखा जायेगा.

Web Title : CRIMINALS FAILS TO LOOT CABLE AT DOBRI COALLIERY