बंद चानक से गैस रिसाव के बाद भराई शुरु

झरिया : बस्ताकोला क्षेत्र के घनुडीह पांच नंबर भुइयां बस्ती बंद चानक से हो रही गैस रिसाव की सूचना पाकर परियोजना पदाधिकारी सतेन्द्र कुमार के आदेश पर मंगलवार को चानक की भराई शुरु कर दी.

प्रबंधन का कहना है कि दो तीन दिनों के अंदर स्थिति समान्य हो जायेगी. जबकि घटना स्थल पर लोदना क्षेत्र के कुजामा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एन राय, प्रबंधक यूके मांझी, सुरक्षा अधिकारी एसके आर, केएन जयसवाल, विकास गुप्ता, लखन रविदास आदि घटना स्थल पर पहुंच कर निकल रहे धुआं गैस को देखा.

स्थानीय लोगों से बातचीत की. भराई कार्य में बाधा आ रही है गूंजा भुइयां के आवास को प्रबंधन ने डोजरिंग करा दिया.

गूंजा को कुजामा कोलियरी में अस्थायी पुर्नवास कराया गया.

वहीं कुजामा कोलियरी प्रबंधन ने घनुडीह पांच नंबर भुइयां बस्ती, मोहरीबांध आदि जगहों पर नोटिश चिपका दिया है.

जिसमें कहा गया है कि यह क्षेत्र काफी खतरनाक है. यहां रहना जान जोखिम में डालने के बराबर है.

Web Title : QUAIL STUFFING STARTED AFTER GAS LEAK