व्ययसायी को चोलामंडलम फाइनांस कंपनी के दलालों ने पिस्टल के बल पर उठाया

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला बंद पेट्रोल के समीप पतंजलि दवाखाना गोविंदपुर के व्यवसायी का पिस्टल के बल पर चोला मंडलम फाइनांस कंपनी धनबाद के दलालों ने मंगलवार की दोपहर अपहरण कर लिया.

व्यवसायी संदीप झुनझुनवाला वरन कार संख्या जेएच 10एए 9022 से अपनी झरिया हेटलीबांध स्थित आवास से  गोविंदपुर जा रहे थे.

कतरास मोड़ से एक  सफेद रंग की स्कार्पियो जिसके आगे छत के उपर दो लाइट लगी हुइ थी.

उस पर सवार चार युवक पीछा करता हुए बस्ताकोला पेट्रोल पंप के समीप ओवर टेक कर रोक दिया.

चारों युवक स्कार्पियों से उतर कर संदीप झुनझुनवाला को जबरन वरना कार से उतार कर अपनी स्कार्पियों में चढ़ा लिया.

वहीं एक युवक उसे पिस्टल की नोंक पर अपने कब्जे में किये हुए थे.

कुछ दूरी तक स्कार्पियों के जाने के बाद संदीप किसी तरह गेट खोलकर चलती गाड़ी से कूद कर भागते हुए धनसार थाना पहुुंच गया.

वहीं दलाल वरना कार को चला कर अन्यत्र ले गये. जिसमें व्यवासायी का चार लाख रुपये नगद भी थे. जिसे वे कर्नाटका बैंक धनबाद बैंक ड्राफट बनाने के लिए जा रहे थे.

घटना के बाद से वरना कार का कोई अता पता नहीं चल पाया. संदीप ने धनसार थाना प्रभारी एमपी गुप्ता को घटना की जानकारी दिया.

उन्होंने यह मामला झरिया थाना क्षेत्र में होने की बात कह कर झरिया थाना जाने को कहा.

इतना सुनते ही संदीप ने पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल को मोबाइल के माध्यम से घटना की सूचना दी.

इस पर थाना प्रभारी एमपी गुप्ता उन्हें अपने साथ लेकर जोरापोखर थाना में बैठे डीएसपी लॉ एन्ड ऑर्डर अमीत कुमार पास ले गये. वहां उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी.

इसके बाद श्री कुमार ने सिंदरी डीएसपी आशोक कुमार तिर्की कुमार के साथ झरिया थाना भेज दिया.

वहां संदीप ने बताया कि वरना कार में उसका चार लाख रुपये भी थे. जिसे वह धनबाद स्थित कर्नाटका बैंक में ड्राफट बनाने जा रहे थे.

 

दलाल के दो ठेकाने पर छापा

चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के एजेंट सुशील सिंह के सिंह नगर झरिया स्थित यार्ड में व बस्ताकोला में वर्मा निवास में झरिया पुलिस ने छापामारी किया.

छापामारी में पुलिस को वरना कार व चार लाख रुपये हाथ नहीं लग पायी. इसके कारण पुलिस वापस झरिया थाना आ गयी.

 

कार श्वेता सिंह के नाम से
व्यवसायी संदीप झुनझुनवाला जिस कार से धनबाद जा रहे थे. वह वरना कार संख्या जेएच 10AA 9022 के उसके मित्र मनमीत सिंह की पत्नी श्वेता सिंह के नाम से फाइनेंस किया गया है.

यह तीन वर्ष पूर्व चोला मंडलम कंपनी से ली गयी थी. डेढ़ माह से संदीप मित्रता वस वह कार अपने काम में उपयोग कर रहा था.

मनमीत सिंह का झरिया गांधी रोड में सन्नी फुटवियर नामक दुकान है. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है.

 

क्या कहता है एजेंट
एजेंट सुशील सिंह का कहना है कि वरना कार का किस्त बकाया था. इसके कारण वे गाड़ी को अपने साथ ले गये हैं.

फिलहाल वे झरिया से बाहर धनबाद जिला के अंदर काम कर रहे हैं. कार को वे पुलिस के हवाले करेंगे. जिस कार को वे ले गये हैं, उसके उपर कंपनी का दो लाख 55 हजार रुपये बकाया है.

 

जांच के बाद होगी कार्रवाई: डीएसपी
डीएसपी अशोक कुमार तिर्की ने बताया कि फिलहाल वे इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

गाड़ी में चार लाख रुपये थे या नहीं उसकी भी जांच की जायेगी. गाड़ी को पकड़ने के लेकर छापामारी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जिस फाइनेंसर को गाड़ी सिज करना हो वे पहले इसकी सूचना संबंधित थाना को दें.

पुलिस की उपस्थित में ही किसी का गाड़ी जब्त करेंं. जबरन गाड़ी को सिज करना कानून का उल्लंघन.

Web Title : BOUNCERS OF CHOLAMANDALAM FINANCE COMPANY ABDUCTED BUSINESSMAN