टीएसआरडीएस ने किया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

झरिया : टाटा के झरिया डिवीजन अंतर्गत जामाडोबा स्थित महाप्रबंधक के सभागार में मंगलवार को ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए टीएसआरडीएस की ओर से कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्‌घाटन महाप्रबंधक की धर्मपत्नी रंजना सिंह ने दीप जलाकर किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजना सिंह ने कहा कि ग्रामीण छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कैरियर काउंसलिंग में बच्चे लाभ उठायें.

पढ़ाई के बाद आगे बच्चे कैरियर को लेकर दिग्भ्रमित हो जाते हैं.

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कई तरह के टेक्निकल कोर्सेस हैं.

इसको अपनाकर बच्चे अपने कैरियर को संवार सकते हैं.

डॉ. जवाहर सुरी सेट्टी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कई कोर्स हैं, जिसमें टेक्निकल शिक्षा जुड़ी हुई है.

Web Title : TSRDS ORGANISED CAREER COUNSELING AT JAMDOBA