दो दिवसीय हड़ताल पर गए बीएसएनएल के अधिकारी-कर्मचारी

धनबाद : 20सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार से बीएसएनएल की अधिकारी और कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं.

राष्ट्रीय फोरम ऑफ यूनियन एंड एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हड़ताल की घोषणा पर धनबाद में सभी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

धनबाद के बीएसएनएल मुख्यालय में यूनियन के नेताओं ने विरोध दर्ज कराया.

नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर हुई वार्ता पर कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद यूनियनों यह कदम उठाने को बाध्य हुए.

उपकरण की खरीदारी अविलंब हो, ग्रामीण सेवाओं के लिए क्षतिपूर्ति मिले, स्पेक्ट्रम के नाम पर जमा 6 हजार 60 करोड़ रुपए लौटाए जाएं, केंद्र राज्य सरकार पीसीयू में बीएसएनएल की सेवा अनिवार्य हो, स्पेक्ट्रम के लिए पैसा देना पड़ता है,

उसे बंद किया जाय सहित अन्य मांगे शामिल हैं.

गया प्रसाद, डीडी राम, कमलेश कुमार, शैलेंद्र प्रसाद, सुदर्शन सिंह, मुकेश कुमार, पीके सिंह सहित काफी संख्या में बीएसएनएल के कर्मचारियों ने हड़ताल कर अपना विरोध जताया.

Web Title : DHANBAD BSNL EMPLOYEE ON 2 DAYS STRIKE