बीसएनएल के कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता रैली

धनबाद : अपने दो दिवसीय ग्राहक जागरूकता रैली के आज पहले दिन धनबाद मुख्यालय बीसएनएल के कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकाली इस मौके पर कर्मचारियों ने जीएसम सीम की बिक्री व उसके उपयोगिता व नए सुविधाओ की बारे में जानकारी दी वही इस रैली के सम्बन्ध में बीएसएनएल अधिकारियो ने कहा की आज सभी कम्पनियों के नेटवर्क में दिक्कत है.

लेकिन आज भी इस कम्पनी की सेवा और तकनीक सबसे बढ़िया व लाभप्रद है ग्राहक इस सेवा से जुड़े रहे इसी के लिए कम्पनी ने नयी स्कीम लांच की है. जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा. ज्ञात हो की बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने पिछले दिनों इस कम्पनी के लचर नेटवर्क व कॉल में दिक्कतों के कारण सिम वापस किया था जिसमे धनबाद का व्यपारी वर्ग भी शामिल था .

Web Title : BSNL EMPLOYEES OUT AWARENESS RALLY