नगर निगम प्रधान कार्यालय में स्टेंडिंग कमिटी की बैठक

धनबाद : धनबाद नगर निगम प्रधान कार्यालय में आयोजित स्टेंडिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में नगर आयुक्त धनबाद मेयर समेत कमिटी के सदस्य उपस्थित रहे.  बैठक में भी स्वच्छ धनबाद का मुद्दा छाया रहा जिसको लेकर आने वाले समय में किस तरह से धनबाद के नाम में लगे गंदे शहर के धब्बे को धोया जाय इस पर चर्चा हुयी.

 बैठक के सम्बन्ध में धनबाद के महापौर ने कहा की बैठक का उद्देश्य सफाई व स्वच्छता से जुड़ा था जिसपर पदाधिकारियों ने युद्धस्तर पर कार्य करने पर सहमती जताई है.

Web Title : MUNICIPAL STANDING COMMITTEE MEETING AT THE HEAD OFFICE