जेवीएम जिला समिति की बैठक, पार्टी के उत्थान को लेकर हुई चर्चा

धनबाद : आगामी 30 अप्रैल को झारखण्ड विकास मोर्चा के महाधिवेशन में पदाधिकारियों के हिस्सेदारी को लेकर पंचायत से प्रखंड स्तर और आगे जिला स्तर के पदाधिकारियों के चुनाव के बाद चयन को लेकर आज जेवीएम जिला समिति की बैठक धनबाद स्थित परिसदन में की गयी जिसमे जेवीएम के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. जिसमे पार्टी के उत्थान को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी .

मौके पर पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ने बताया की सूबे में पार्टी की स्थिति अन्य पार्टी के तुलना में काफी बेहतर है पार्टी को और भी मजबूती के लिए प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर में बृहद पैमाने पर काम करने पर पार्टी और भी मजबूत होगी जिसमे सभी की सहभागिता आवश्यक है . पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दूसरी पार्टी में चले जाने के सवाल पर उपाध्यक्ष ने कहा की किसी के चले जाने से पार्टी समाप्त नहीं होती मोदी लहर में कुछ नेता चले गए और साथ में जनता भी चली गयी आने वाले समय में पार्टी झारखण्ड के पटल पर विराजमान होगी .


Web Title : JVM DISTRICT COMMITTEE THE PARTYS DISCUSSION ON THE RISE