उपायुक्त कृपा नंद झा ने किया स्थल निरिक्षण

धनबाद : माडा के 86 करोड़ के फण्ड से शहर में बनने वाले तीन नये मुख्य सड़को के निर्माण को लेकर उपायुक्त कृपा नंद झा ने आज स्थल निरिक्षण किया . ढाई से तीन किलो0 मी0 लम्बा धनबाद डीपीएस स्कुल से भेलाटांड़ जीटी रोड , चार किलो0 मी0 लम्बा भूलि से मटकुरिया एवं करीब 8 किलो0 मी0 लम्बा शक्ति मंदिर रोड से चांद कुईया बलियापुर तक सड़क बनाने का प्रस्ताव लिया गया है .


उपायुक्त कृपानंद झा ने बताया कि माडा के पास राशि उपलब्ध हैं और तीन सड़को में मुख्यत: दो सड़को पर मई माह से काम शुरू भी हो जायेगा . उन्होने कहा कि भूलि से मटकुरिया तक बनने वाली सड़क के बीच रेलवे की भी कुछ जमीनें दायरे में आती हैं . और इसके एनोसी के लिए जिला प्रशासन रेलवे से भी इस मुददे पर जल्द बात करेंगी .

Web Title : DEPUTY COMMISSIONER OF THE SITE INSPECTION KRIPANAND JHA