बीएसएनएल कर्मीयो का अनिश्चितकालीन धरना

धनबाद : बीएसएनएल ईमप्लाइ युनियन के बैनर तले कर्मीयों ने विभाग की लचर आंतरिक व्यवस्था के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ किया. धरने पर बैठे युनियन के सचिव सुदर्शन सिंह ने बताया कि प्रबन्धन कर्मीयो की सुविधा पर ध्यान नही दे रही जबकि विभाग में आंतरिक लूट चरम सीमा पर है जिसकी शिकायत प्रबन्धन से कई बार कि गई पर कोई फलाफल नही निकला.

उन्होने बताया कि ब्राडबैंड से लेकर टेलिफोन व्यवस्था लचर स्थिति में है टेलिफोन का तार हर तिन दिन पर कट जाता है जिसकी मरम्मती पर विभाग ध्यान नही देती पर प्रिंटिग के साथ साथ अनावश्यक खर्च आलमीरा, पर्दा रूम फ्रेसनर पर लाखो खर्च किया जा रहा है. उन्होने कहा कि जबतक कर्मी हित में तथा सेवा साधनों पर प्रबन्धन ध्यान नही देती धरना अनिश्चित कालीन जारी रहेगा.

Web Title : INDEFINITE DHRANA OF BSNL EMPLOYEES