लोयाबाद डकैतीकांड का आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : लोयाबाद थाना क्षेत्र निवासी बीसीसीएल कर्मी अनंत झा के घर पर 23 अगस्त की मध्य रात्रि को 2 लाख से अधिक की हुई डकैतीकांड का पुलिस ने उदभेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 5000 नकद के अलावे एक घड़ी बरामद हुई है बरामद पैसा व घड़ी अनंत झा के घर से लूटा गया था. यह जानकारी डीएसपी विधि व्यवस्था धिरेन्द्र नारायण बंका ने पत्रकार वार्ता में दी.

उन्होने गिरफ्तार आरोपी का नाम अजीत चौहान लोयाबाद का रहने वाला बताया. उन्होने बताया कि पुलिस सुचना के आधार पर आज दोपहर को आरोपी के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया. जिसने पुछताछ में कबुल किया कि डकैती की वारादात को छः लोगो ने मिलकर अंजाम दिया था. जिसमें तीन लोगो को उसने बाहर से बुलाया था. गिरफ्तार आरोपी बीसीसीएल कर्मी का पुत्र है जिसका अपराधिक इतिहास रहा है.लोयाबाद थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज  है.  

Web Title : ACCUSED ARRESTED OF LOYABAD ROBBERY CASE